Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शुभमन गिल ने कप्तानी मिलते ही खास शख्स से की मुलाकात, तस्वीर आई सामने

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 6, 2023 #Ipl 2024, #Rashid Khan, #Shubman Gill
GridArt 20231206 212351910

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का नया कप्तान बनाया गया है। नई जिम्मदारी को गिल भी भलीभांति समझ रहे हैं। यही वजह है कि कप्तान बनने के बाद उन्होंने टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान से खास मुलाकात की है। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल भी दिखा।

हाल ही में 25 वर्षीय स्पिनर ने यूके में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है। इसके बाद से वह उबरने में लगे हुए हैं। कप्तान बनने के बाद गिल उनका हाल चाल जानने के लिए उनके पास पहुंचे। इस दौरान की एक तस्वीर खुद राशिद ने साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए राशिद खान ने लिखा है, ‘कैप्टन साहब का यहां रुकने के लिए दिल से शुक्रिया।’

https://www.instagram.com/rashid.khan19/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c95b8152-ab82-4297-8377-55560f59d396&ig_mid=FEE5B009-69D7-4301-95B8-7776BF287664

अफगान स्पिनर के इस ट्वीट पर फ्रेंचाइजी का भी रिएक्शन सामने आया है। गुजरात टाइटंस ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘नजर ना लगे।’ यही नहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस पोस्ट पर अपना विचार साझा किया है। उन्होंने लिखा है, ‘यह पसंद आया।’

कप्तान बनने के बाद गिल का बयान:

गुजरात की टीम में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से गिल भी काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने कप्तानी मिलने के बाद कहा था, ‘मुझे गुजरात की कप्तानी मिलने पर खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। इतनी अच्छी टीम की अगुवाई के लिए मुझपे भरोसा जताने के लिए फ्रेंचाइजी का बहुत-बहुत शुक्रिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पिछले दो सीजन असाधारण रहे हैं। मैदान में हमारे रोमांचक ब्रांड की अगुवाई करने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं।’ 24 वर्षीय गिल का प्रदर्शन जीटी के लिए पिछले दोनों संस्करणों में सराहनीय रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading