Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘शुभमन गिल की सारा तेंदुलकर से होगी शादी’! क्रिकेटर के इंटरव्यू Video ने मचा दी हलचल

BySumit ZaaDav

नवम्बर 10, 2023
GridArt 20231110 200635513

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को अक्सर सोशल मीडिया पर रिलेट किया जाता है। दोनों को लेकर कई अफवाहें भी उड़ती रहती हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी जब सारा पुणे में बांग्लादेश और मुंबई में श्रीलंका का भारत के खिलाफ मैच देखने पहुंची, उस दौरान भी शुभमन के शॉट पर सारा के रिएक्शन जैसी कई बातें सामने आ रही थीं। इसी बीच अब यूएई के एक क्रिकेटर ने इंटरव्यू में दोनों की शादी की बात कहकर हलचल मचा दी है। अभी सारा और शुभमन की डीपफेक फोटो पर चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि इस प्लेयर के इंटरव्यू वीडियो ने सनसनी मचा दी।

यूएई के क्रिकेटर का वीडियो वायरल

यह इंटरव्यू वीडियो है यूएई के क्रिकेटर चिराग सूरी का। हालांकि, यह कब का वीडियो है यह साफ नहीं हो पाया है। पर पिछले एक-दो दिनों से इंस्टाग्राम का यह वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में क्रिकेटर ने साफ कह दिया है कि, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर रिलेशनशिप में हैं। इतना ही नहीं चिराग ने यह भी कह दिया कि, दोनों शादी भी करेंगे। हालांकि, ऐसा कभी भी दोनों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। यहां तक कि दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी साफतौर पर बोले भी नहीं हैं।

https://www.instagram.com/shubsara.love/?utm_source=ig_embed&ig_rid=901e5456-5323-424c-978e-7186575180a6&ig_mid=7B04CE75-6B5A-4116-BA62-DFE003631898

दरअसल यह पूरा वीडियो किसी इंटरव्यू का है। इस दौरान चिराग सूरी से होस्ट द्वारा पूछा जाता है कि कौन सा अगला क्रिकेटर होगा जो शादी करेगा, इस पर वह बोलते हैं कि ‘शुभमन गिल…उनकी गर्लफ्रेंड है, सारा…सचिन तेंदुलकर की बेटी।’ चिराग ने आगे यह भी कहा कि,’आप जितना किसी चीज से दूर रहना चाहते हैं वो उतना ही नजदीक आती जाती है, ऐसा ही इन दोनों के साथ हो रहा है।’ चिराग सूरी के इस इंटरव्यू वीडियो पर कुछ कमेंट आए जिसमें कहा गया कि वीडियो काफी पुराना है।

https://www.instagram.com/shubsara.love/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3117060a-c002-4a52-8577-368fbb7bbe70&ig_mid=0ED2E4F8-23A6-4344-B3FB-7888AAADA75D

शुभमन गिल ने किया अनफॉलो!

कुछ लोगों ने ऐसे भी कमेंट किए कि चिराग और गिल एक दूसरे को फॉलो करते थे और वह दोस्त हैं। लेकिन उनके इंटरव्यू के बाद गिल ने उन्हें अनफॉलो कर दिया। चिराग सूरी यूएई के नामी क्रिकेटर रहे हैं। वह 37 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल टीम के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने 946 रन वनडे में और 819 रन टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं। जहां वर्ल्ड कप के बीच शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के चर्चे थम नहीं रहे थे, अब इस वीडियो ने उन्हें और हाइप दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *