Shubman Gill की बीमारी ने टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन, बैकअप के तौर पर शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

GridArt 20231010 134108689

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ओपनर शुभमन गिल डेंगू के चलते पहले ही ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी बीमारी को देखते हुए टीम इंडिया एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

बैकअप के तौर पर शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिल अगर सही समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया बैकअप ओपनर के यशस्वी जायसवाल या फिर ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था और गोल्ड मेडल भी जिताया था। ऐसे में टीम एक बार फिर से इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स के पहले गेम में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं गायकवाड़ ने शानदार कप्तानी की थी। उन्होंने सेमीफाइनल में अर्धशतक भी जड़ा था।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गिल

शुभमन गिल वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले डेंगू पॉजिटिव हो गए थे। जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी नहीं खेल पाए। इसी बीच खबर आई थी कि सोमवार को उनके प्लेटलेट्स अचानक कम हो गए थे जिसके चलते उन्हें चेन्नई में ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अब डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन वे भारत-पाकिस्तान मैच में भाग ले पाएंगे कि नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.