पटना। पूर्व मंत्री श्याम रजक एक सितंबर को जदयू का दामन थामेंगे। जदयू के प्रदेश कार्यालय में वह अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। श्याम रजक ने एक सप्ताह पहले ही राजद से इस्तीफा दिया है।
मालूम हो कि श्याम रजक इससे पहले भी लंबे समय तक जदयू में रहे हैं। जदयू में रहते हुए राज्य सरकार के मंत्री पद पर भी वह रहे हैं।