Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SI रश्मि रंजन की पटना में इलाज के दौरान मौत, खुद को मारी थी गोली

GridArt 20240107 150555637 jpg

पटना आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे एसआई रश्मि रंजन की मौत हो गई. बीते 3 जनवरी को 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद के ही सर्विस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली थी. 5 दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह वह अपने जिंदगी से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई।

5 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

खुद को गोली मारने के बाद एसआई को इलाज आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही थी, लगभग 8 से 10 घंटे वेंटिलेशन पर रहने के बाद फिर उन्हें वहां से देर रात पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 5 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. और आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना से परिजनों का बुरा हाल

एसआई की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि उनकी एक पत्नी और जुड़वा बेटा है, जो काफी परेशान हैं. एसआई की मौत के बाद उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन पटना सिविल कोर्ट में स्पीडी ट्रायल में तैनात थे।

डिप्रेशन में खुद को मारी थी गोली

2009 बैच के सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन मूल रूप से औरंगाबाद के देव के रहने वाले हैं, वो कुछ दिनों से काफी परेशान थे. बताया जा रहा है कि गांव में किसी लड़ाई झगड़े के केस में उनका नाम दे दिया गया था, वह 302 के आरोपी भी थे. जिसके कारण वो डिप्रेशन में रह रहे थे और अचानक 3 जनवरी की सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी।