भागलपुर। बुधवार को दिन में हल्की गर्मी व उमस ने पसीने निकाल दिए तो रात में ओस के कारण मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी हल्के बादल पूर्वी बिहार व उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में छाए रहेंगे। इसके बाद जिले के मौसम में तेजी से बदलाव होगा।
बुधवार को अधिकतम तापमान 32.8 व न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद आसमान साफ होगा तो दिन में धूप होगी तो रात में ओस पड़ेगी।