Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सलमान खान के बर्थडे पर नहीं आएगा ‘सिकंदर’ का टीजर, फिर क्या होने वाला है?

ByLuv Kush

दिसम्बर 22, 2024
IMG 8293

सलमान खान के फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय से इस फिल्म पर काम चल रहा है. डायरेक्टर एआर मुरुगदास इस फिल्म पर खूब मेहनत कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि सलमान के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं है. उनके बर्थडे के मौके पर इस फिल्म का टीजर नहीं बल्कि फर्स्ट लुक सामने आएगा.

सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को है. वो अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. ऐसे में इस खास मौके पर वो फैन्स को ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक दिखाने वाले हैं. हाल ही में ‘बिग बॉस’ में इस बात का खुलासा हुआ है. वरुण हाल ही में इस शो में पहुंचे, जहां उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक सलमान के बर्थडे पर आएगा.

वरुण धवन का खुलासा

दरअसल, वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वो सलमान के शो में पहुंचे. ‘बिग बॉस’ के स्टेज में वरुण ने कहा, “सलमान भाई के बर्थडे के दिन बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है. फर्स्ट लुक ‘सिकंदर’ फिल्म का रिलीज होने वाला है. भाई के बर्थडे पर 27 दिसंबर को.” वरुण की इस बात से जाहिर है कि फिल्म का टीजर नहीं बल्कि फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा.

वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी ‘बिग बॉस’ में शामिल हुईं. ये दोनों भी ‘बेबी जॉन’ का हिस्सा हैं. कलीस वरुण की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक काफी खतरनाक था.

‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का रोल

सलमान खान भी वरुण धवन की इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस पिक्चर में उनका भी छोटा सा रोल है. दरअसल, वो इस पिक्चर में कैमियो करने वाले हैं. इस वजह से इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा हाईप बना हुआ है. खास बात ये है कि सलमान के कैमियो को खुद एटली ने डिजाइन और डायरेक्ट किया है.

सलमान खान की ‘सिकंदर’ की स्टारकास्ट

बहरहाल, ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. वहीं ‘बाहुबरली’ में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी भी इस फिल्म में दिखने वाले हैं. ईद 2025 पर ये फिल्म रिलीज होगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *