Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे सिंगर सोनू निगम, खास निमंत्रण की दिखाई झलक

GridArt 20240106 112503916 jpg

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी धूमधाम से चल रही है. मंदिर के उद्धाटन में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, आलिया भट्ट समेत कई फिल्मी सितारे शामिल होंगे. अब हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने भी इस उद्धाटन के ऐतिहासिक निमंत्रण की झलक अपने सोशल मीडिया पर दिखाई।

फैंस ने दी बधाई

सोनू निगम ने जैसे ही इस ऐतिहासिक निमंत्रण की झलक दिखाई, उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन को बधाईयों से भर दिया. एक ने लिखा,’वाव सोनू सर आप इसके योग्य हैं’. एक ने लिखा,’ बधाई हो सोनू सर, राम जी ने आपको चुना है’. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया,’ इस खास मौके पर एक राम भजन बनाना तो बनता है’. वहीं एक ने लिखा,’किसी और से भी ज्यादा आप इसे डिजर्व करते हो’.

ये सेलेब्रिटीज भी होंगे शामिल

सोनू निगम के साथ ही बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी. अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली, सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार हिरानी, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन, मधुर भंडारकर शामिल होंगे. वहीं बात करें साउथ इंडस्ट्री की तो रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, यश और ऋषभ शेट्टी जैसे सितारे राम मंदिर उद्घाटन के साक्षी बनेंगे. इसके साथ ही ऐतिहासिक टीवी सीरीयल रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी यहां मौजूद रहेंगे।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महापूजा और महाआरती की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित उद्घाटन के दो दिन बाद मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading