Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिंघिया नाला लूटकांड का खुलासा: मास्टरमाइंड समेत छह आरोपी गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

ByKumar Aditya

अप्रैल 30, 2025
Screenshot 2025 04 30 07 59 02 289 com.whatsapp edit

भागलपुर/कहलगांव।पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा मार्ग पर 27 अप्रैल की रात हुई लूटपाट की घटना में कहलगांव के एसडीपीओ-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस दौरान लूटी गई एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए

घटना का विवरण
पीड़ित विपिन कुमार अपने भाई सचिन और चाचा रौशन के साथ परशुरामपुर दियारा से कामत टोला लौट रहे थे। सिंघिया नाला के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और बाइक व मोबाइल लूट लिया। टोपरा निवासी मिथिलेश कुमार को भी निशाना बनाया गया। पीरपैंती थाना में विपिन के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी
गुप्त सूचना के आधार पर 28 अप्रैल को पुलिस ने मंजरोही बागीचा, दुलदुलिया मोड़ और पीरपैंती स्टेशन के पास से अभिषेक कुमार उर्फ दीपक, सोनू उर्फ इस्तेखार, आशीष कुमार, महेश कुमार, विक्की यादव और मनजीत को गिरफ्तार किया। झारखंड का विक्की यादव इस लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला।

अन्य खुलासे

  • बदमाशों ने चेहरा ढकने के लिए गमछे के टुकड़े का उपयोग किया था।
  • लूट की योजना एक भोज के दौरान बनाई गई थी।
  • इससे पहले भी दुलदुलिया मोड़ पर लूट की असफल कोशिश की गई थी।
  • अभिषेक लूटी गई बाइक का नंबर प्लेट हटाकर बेचने की फिराक में था।

एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा:

“पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए घटना का शीघ्र खुलासा किया है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा रहे हैं।”


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *