Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘सर, मैं आपकी फैन हूं..’ लड़की ने चिराग पासवान को दिया नंबर, कहा- कॉल कीजिएगा.. मैं इंतजार करूंगी

GridArt 20240804 153658373 scaled

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार 3 अगस्त को चिराग पासवान की लोकप्रियता का एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक छोटी बच्ची ने उनसे बात करने की कोशिश की. उसने चिराग को अपना पसंदीदा सांसद बताते हुए कहा, “मैं आपकी सबसे कम उम्र की फैन हूं.” चिराग ने उसकी प्रशंसा का सम्मान करते हुए उसका नंबर लिया और बातचीत का वादा किया. इस घटना ने चिराग की बढ़ती फैन फॉलोइंग और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को स्पष्ट कर दिया।

चिराग की नन्ही फैन: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर वो पत्रकारों से बात कर रहे थे. चिराग पासवान आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उनका कहना था कि अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो बात कही है हम उससे सहमत नहीं हैं. जब चिराग पासवान यह बयान दे रहे थे तभी एक बच्ची ने चिराग पासवान को देखा और उनसे बात करने की कोशिश करने लगी।

22120444 chirag 2 jpg

सेल्फी लेने की मची रहती है होड़ः बच्ची ने खुद को चिराग पासवान को फैन बताया. उसने चिराग पासवान को अपना नंबर दिया. जब वह खुद को फैन बता रही थी तब चिराग ने उसे ‘थैंक्यू बेटा’ कहकर संबोधित किया. बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. चिराग पासवान काफी पॉपुलर नेता हैं. लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं. आज पटना एयरपोर्ट पर उसी का एक नजारा देखने को मिला।

22120444 chirag4 jpg

भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा था ‘क्यूट’: भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे ने चिराग पासवान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें चिराग पासवान दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो क्लिप को निशा ने लेटेस्ट ट्रेन्ड के अनुसार बनाया था. चिसमें सबसे पहले वो स्क्रीन पर नजर आ रही हैं, उसके बाद चिराग के कई वीडियो क्लिप दिख रहे हैं. निशा ने कैप्शन में लिखा, “यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है”. वीडियो में चिराग पासवान को भी टैग किया था।