भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। एक विवाहिता लड़की अपने घायल बुजुर्ग पिता के साथ घूम रही थी चेहरे पर काफी परेशानी दिख रही थी।
जब पत्रकारों ने उससे परेशानी पूछा तो उसने ऐसी बातें बता दी जो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे , पीड़ित लड़की जब बाथरूम जाती थी तो उसके ही गांव के कुछ मनचले लड़के बाथरूम की छेद से उस लड़की का वीडियो बनाते थे, जब लड़की ने विरोध किया तो उसके परिवार वालों को मनचले कुछ लड़कों ने रॉड से मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी देते दिखे।
अब जान माल की गुहार लगाने व लड़की और उसके बुजुर्ग घायल पिता वरीय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए उनका साफ तौर पर कहना था कि मैं गरीब हूं और किसी तरह कमाता खाता हूं लेकिन मेरी बेटी के साथ इस तरह गंदा बिहेव गांव के युवा कर रहे हैं उसे सबक सिखाया जाए बोलते बोलते पीड़ित के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है या फिर ऐसे मनचले यूं ही खुलेआम घूमते रहेंगे?