‘सर रिक्वेस्ट है अंदर जाने दीजिए’ एंट्री नहीं मिली तो वैशाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

GridArt 20240201 130626398

वैशाली: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही जिले के कई सेंटरों में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. 9:30 से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी थी और एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री का समय 9:00 बजे निर्धारित किया गया था. 9 बजकर कुछ मिनट के बाद पहुंचने वाले छात्रों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया।

वैशाली में इंटर परीक्षा के दौरान हंगामा: इसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया. वैशाली जिले में 58 सेंटरों पर करीब 45 हजार छात्र- छात्राएं इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल होने के लिए पंजीकृत किए गए हैं. दर्जनों सेंटरों पर अलग-अलग तरह के रूल रेगुलेशन भी देखने को मिले

कई छात्रों को देरी के कारण नहीं मिली एंट्री: कई सेंटरों पर जहां सेंटर इंचार्ज ने 9:15 तक छात्रों को एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने दिया तो वहीं कई सेंटर में इसके पहले ही गेट बंद कर दिए गए. जिसके कारण काफी हंगामा हुआ. इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों से निवेदन भी किया कि हमें अंदर जाने दीजिए सर, लेकिन उनकी एक ना सुनी गई।

डीएम और एसपी को करना पड़ा दौरा: यही नहीं वैशाली डीएम यशपाल मीणा और वैशाली एसपी रवि रंजन को भी कई सेंटरों का दौरा करना पड़ा. कई जगहों पर पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. शहर की बात करें तो नगर थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज सहित कई कॉलेजों में दर्जनों छात्र लेट लतीफी की वजह से एग्जाम देने से वंचित रह गए।

हंगामा का वीडियो आया सामने: हंगामा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है पुलिस और पब्लिक के बीच में बहस हो रही है. हालांकि मामले को जिला प्रशासन की ओर से संभाल लिया गया, लेकिन कई क्षेत्रों के कई सेंटरों से हंगामे की खबर है।

एग्जाम के 1 दिन पहले भी हुआ था हंगामा: नियम अनुसार अटेंडेंस नहीं होने के कारण कई छात्रों को एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया गया था. जिसकी वजह से एग्जाम के एक दिन पहले ही जी इंटर कॉलेज के सामने छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।

अप्रैल की परीक्षा में शामिल करने का मिला आश्वासन: हालांकि छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि अप्रैल माह में उनका एग्जाम लिया जाएगा. जब एक फरवरी की पहली पाली का एग्जाम शुरू हुआ तो इसमें भी दर्जनों छात्र एग्जाम से वंचित रह गए. इन छात्रों को भी मौखिक रूप से यह आश्वासन दिया गया है कि अप्रैल में होने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में आप शामिल हो सकेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.