‘सर! हमारे बच्चे लापता हो गए हैं, ढूंढ दीजिए’ नवादा में एक साथ गायब हुए महादलित परिवार के 5 बच्चे

GridArt 20240701 144221021

बिहार के नवादा में अचानक एक साथ महादलित परिवार के पांच बच्चे लापता हो गए हैं. रोते बिलखते बच्चों के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को बच्चों के गायब होने की जानकारी दी. घटना रविवार 30 जून की है, जब पांचों बच्चों के परिजन थाने पहुंचे और उनके लापता होने की जानकारी थाने को दी।

नवादा में 5 बच्चे लापता: पांचों बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गई. सभी बच्चे नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. परिजनों ने बच्चों के गायब होने की लिखित सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी है।

परिजनों की बढ़ी चिंता: घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे के आस-पास धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कवन गांव से ये सभी बच्चे गायब हुए हैं. पांचों बच्चों के इस तरह से अचानक गायब होने से परिवार के लोगों में चिंता बढ़ गई है. कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसको लेकर परिजनों की बेचैनी बढ़ी हुई है।

गायब बच्चों के नाम: इस मामले में बच्चों के पिता अशोक पासवान, शंकर पासवान, उमेश पासवान, हीरा पासवान, रंजीत पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. गायब होने वालों में पहला बच्चा तनीश कुमार है उसकी उम्र करीब 13 वर्ष है. दूसरा पंकज कुमार है उम्र करीब 14 वर्ष बतायी जाती है।

पुलिस की उड़ी नींद: गायब बच्चों में तीसरा कुंदन कुमार है जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष, चौथा छोटू कुमार उर्फ रणधीर कुमार है उम्र करीब 14 वर्ष है और पांचवां रिशु कुमार उम्र करीब 14 वर्ष बतायी जाती है. कहा जा रहा है कि बच्चे घर से बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चले गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद बिहार पुलिस की नींद उड़ गई है।

https://x.com/nawadapolice/status/1807472603046539739

नवादा पुलिस ने मांगी जानकारी: इस मामले में नवादा पुलिस के X हैंडल से एक पोस्ट जारी कर बच्चों की जानकारी मांगी गई है. कहा गया है कि इनके बारे में किसी को पता है, तो धमौल थाना की पुलिस को जानकारी दें. साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. बच्चों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 7250387533 पर दी जा सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts