मोतिहारी: बिहार में गुंडाराज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है कि झगड़ा छुड़ाने जा रही पुलिस पार्टी पर भी हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दलित बस्ती इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला करने का मामला सामने आया है।
मोतिहारी में पुलिस पर हमला: मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो गुट मे आपस में भिड़ गये. जब पुलिस झगड़ा सुलझाने पहुंची तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने रघुनाथपुर एसआई का वर्दी तक फाड़ दी. हमला की सूचना मिलते ही थाना में मौजूद थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एसआई को वहां से सुरक्षित थाना पर लेकर आए।
“रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा होने की सूचना मिली थी.गश्ती दल वहां पहुंची तो लोगों ने गश्ती दल के टीम पर हमला कर दिया और एक एसआई के वर्दी को फाड़ दी. इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.” -शिखर चौधरी, एएसपी,सदर वन
पुलिस ने दर्ज किया मामला: एसपी शिखर चौधरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसआई के वर्दी फाड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
दो लोग हिरासत में: बता दें कि बुधवार रात कलदेव मांझी और मुन्ना मांझी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला को शांत कराने का प्रयास करने लगी. इसी बीच कलदेव मांझी समेत अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. लोगों ने एसआई मनोज सिंह का वर्दी फाड़ दी मौके से पुलिस ने कलदेव मांझी और महेंद्र मांझी को हिरासत में ले लिया और उनको थाना पर लाई है।
“दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा के दौरान जब पहुंचा तो कलदेव माझी अपने अन्य समर्थकों के साथ मिल कर मुझपर हमला कर दिया. जिसमें मेरा वर्दी फट गया.” – मनोज सिंह, एसआई, रघुनाथपुर थाना
महिला ने पुलिस पर लगाये आरोप: वहीं कलदेव माझी के परिवार की एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं दस हजार रुपए भी छीन लिये. महिला ने कोर्ट में केस करने की बात कह रही है।