परवान चढ़ा ननद-भाभी का प्यार…शादी की बात पर अड़ीं
आपने अक्सर ननद और भाभी के बीच लड़ाई की खबरें सुनी होंगी, लेकिन यूपी के उन्नाव जिले में एक ननद-भाभी को एक-दूसरे से ही प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. जब दोनों के प्यार के बारे में घरवालों को पता चला तो परिजनों ने उनका विरोध किया. युवती ने बताया कि महिला के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की है और जहर देने की बात भी कही.
दरअसल उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को उसके गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्यार हो गया. इस गांव में महिला का ससुराल है. दोनों रिश्ते में ननद-भाभी लगती हैं और दोनों का एक-दूसरे के घर पर शुरुआत से ही आना-जाना है. अब दोनों शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके परिजन दोनों के रिश्ते के खिलाफ हैं. लड़की ने शादीशुदा महिला के परिजनों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
जहर देने का लगाया आरोप
शादीशुदा महिला उन्नाव के बांगरमऊ की रहने वाली है, जहां महिला का मायका है. वह और लड़की पांच महीने से दोस्त हैं. अब लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव गई, तो शादीशुदा महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसे जबरन जहर पिला दिया. इसके साथ ही महिला की भी उसके परिजनों ने पिटाई की है. लड़की को उसके पिता ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में कराया भर्ती
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी लड़की की एक महिला से दोस्ती है. वह महिला से शादी करना चाहती है, जिसके लिए वह महिला से मिलने गई थी, लेकिन महिला के परिजनों ने उसे मारा-पीटा और जहर पिलाने की भी बात कही. पिता ने आगे बताया कि जैसे ही उनको जानकारी मिली. वह अपनी लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद लड़की को अपने साथ घर ले गए.
पुलिस ने मामले पर क्या कहा?
इस मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. लड़की नाबालिग है और उसने जहर देने का आरोप लगाया है. सीओ ने कहा कि अगर नाबालिग लड़की के परिजनों की तरफ से केस दर्ज कराया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक लड़की के परिजनों ने किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं कराया है और न शादीशुदा महिला के परिजनों की ओर से कोई केस दर्ज कराया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.