सीतामढ़ी। दबंगों ने जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल से सरेआम मारपीट और अभद्रता की और इसका वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़िता के अनुसार उसके बाल काटे गए, अश्लील हरकत की गई और चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। मामले में वार्ड पार्षद, उसके पति व पुत्र समेत छह आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने वार्ड पार्षद के पति संजय सिंह को हिरासत में लिया है। जख्मी पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।