सीताराम येचुरी का निधन, सीपीएम महासचिव का दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज

1f621790 70f7 11ef aad3 1b025113d87a.jpg jpeg

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उनकी उम्र 72 साल थी.सीपीएम की वरिष्ठ नेता पुण्यवती ने बीबीसी तेलुगू के संपादक जीएस राममोहन को बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज दोपहर येचुरी का निधन हुआ.

बीती 10 सितंबर को सीपीएम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ था.सीपीएम की छात्र इकाई एसएफ़आई ने सीताराम येचुरी के निधन पर लिखा है, “स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने अपने प्रिय और एसएफ़आई के पूर्व अध्यत्र, सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी के सम्मान में अपने बैनर को झुका लिया है.”

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार येचुरी को 19 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें पहले इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया और फिर इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में शिफ़्ट किया गया था.

सीपीआई (एम) ने ट्वीट किया, “हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी, सीपीआईएम के महासचिव का एम्स में आज निधन हो गया. कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम.”

येचुरी के निधन के बाद दिल्ली में पार्टी सीपीआई (एम) कार्यालय में लगा पार्टी का झंडा भी आधा झुका दिया गया.

सीपीआईएम के नेता हन्नान मोल्ला ने एएनआई से कहा, “सीताराम येचुरी सीपीआईएम के महासचिव नहीं रहे. वह एम्स में भर्ती थे.”

एम्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि 72 साल के सीताराम येचुरी को 19 अगस्त 2024 को निमोनिया की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था. 12 सितंबर दोपहर तीन बजकर पाँच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसें ली.

प्रेस रिलीज़ के अनुसार, येचुरी के परिवार ने उनकी बॉडी टीचिंग और रिसर्च के लिए एम्स को डोनेट कर दी है.

सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति के बड़े नामों में से एक थे. वह 32 सालों से सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य थे. वह साल 2015 से पार्टी के महासचिव थे. सीताराम येचुरी साल 2005 से 2017 तक राज्यसभा सांसद भी रहे.

पिछले महीने 22 अगस्त को एम्स में भर्ती रहते हुए येचुरी ने एक वीडियो संदेश में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी थी.

उन्होंने अपने संदेश में कहा था, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे एम्स से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है.”

राहुल ने बताया दोस्त, ममता बनर्जी क्या बोलीं?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “सीताराम येचुरी के निधन की सूचना पाकर दुखी हूं. उनका जाना राष्ट्रीय राजनीति के लिए नुकसान है. उनके परिवार, मित्रजन और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं है.”

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में सीताराम येचुरी को अपना एक दोस्त बताया.

उन्होंने लिखा, “आइडिया ऑफ़ इंडिया के संरक्षणकर्ता, जिन्हें देश की गहरी समझ थी. हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को मैं याद करूंगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्र और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts