पटना: हंगामे के बाद विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के एमएलसी विधान परिषद के वेल में बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी एमएलसी के हंगामे को देखते हुए विधान परिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
इस दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर ने कहा की शिक्षक को पूरे प्रदेश में पुलिस के द्वारा उठाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत बात है। इसी बात को लेकर बीजेपी के एमएलसी विधान परिषद के वेल में पहुंच गये और सरकार के इस कार्रवाई पर हंगामा करने लगे। जिस वक्त बीजेपी एमएलसी हंगामा कर रहे थे उस वक्त तेजस्वी यादव सदन में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के मसले पर सरकार सदन की समाप्ति के बाद मिल बैठकर विचार करेंगी।
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा की शिक्षकों की नियुक्ति हमने की है। नेता विरोधी दल के बयानों पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जतायी है। सम्राट चौधरी के बयान पर सत्ता पक्ष की मांग है कि नेता विरोधी दल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए। पहली पाली में सम्राट चौधरी ने सभापति पर हिटलर शाही जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। गुंडागर्दी जैसे शब्दों पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जतायी है।