सीवान :मेरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो छोटे भाइयों और भतीजों ने मिलकर 60 वर्षीय भगवान शर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक गांव के कैलाश शर्मा का पुत्र था।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को करीब 40 मिनट तक लगातार पीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या की साजिश मृतक के छोटे भाई सुभाष और परशुराम, उनके बेटे आदर्श और सुधीर, बेटी लक्ष्मी, और परशुराम के बेटे सुधीर शर्मा ने मिलकर रची।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही मेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।