सरकारी प्रोजेक्ट की जमीन में रिश्वत लेते सीवान के डीसीएलआर गिरफ्तार

vigilance team caught dclr maharajganj siwan red

सीवान। जिले के महाराजगंज अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) राम रंजन सिंह और उनके क्लर्क को निगरानी ने रिश्वत के आरोप में मंगलवार की रात धर-दबोचा।

पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने मुख्यालय स्थित डीसीएलआर के सरकारी आवास और निजी की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार डीसीएलआर के आवास से टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज व नकदी मिली है। देर रात तक निगरानी के अधिकारी दोनों से पूछताछ करते रहे। पटना से पांच गाड़ियों में निगरानी की टीम डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में महाराजगंज पहुंची थी।

बताया जाता है कि बसंतपुर के एक व्यक्ति ने निगरानी से शिकायत की थी कि जमीन के एक मामले में पक्ष में फैसला देने के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। मंगलवार को 20 हजार रुपये लेकर शिकायतकर्ता संतोष कुमार को देने महाराजगंज बाजार गया। वहां पैसे देते समय निगरानी ने क्लर्क संतोष को दबोच लिया। संतोष ने बताया कि उसने यह पैसा डीसीएलआर राम रंजन सिंह के लिए लिया

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.