भागलपुर निवासी समेत ठगी के छह आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

22 06 2022 cyber crime 22825902

नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया। ये लोग क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करके उन्हें झांसे में लेकर रुपये ठगते थे।

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के जिला भागलपुर के गांव अलीगंज निवासी अमित कुमार, जिला छपरा के गांव घूरापाली निवासी रविकांत मौर्य, जिला हमीरपुर के गांव इमलिया निवासी तेज सिंह, जिला दरभंगा के गांव कठरा निवासी विकास झा, जिला अयोध्या के गांव जाधवपुर निवासी नागेंद्र शर्मा और जिला बोधगया के जगमाल एंकलेव निवासी नबाव खान के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह क्रेडिट कार्ड धारकों की जानकारी लेकर उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करते थे। इस दौरान उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.