छह आईपीएस बदले गये,नीरज बने एटीएस के एसपी
पटना। राज्य सरकार ने जमुई के एसपी समेत छह आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए तबादला किया है। हालांकि, बोधगया स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-3 के समादेष्टा दीपक रंजन को यथावत पूर्व के पद पर ही रहने दिया गया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) नीरज कुमार सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती को पटना स्थित सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण), विशेष कार्य बल (अभियान) के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-1 का समादेष्टा (अतिरिक्त प्रभार- विशेष कार्य बल (अभियान) का पुलिस अधीक्षक), कटिहार स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-7 के समादेष्टा हरि शंकर कुमार को कटिहार रेल में पुलिस अधीक्षक तथा जमुई एसपी चंद्र प्रकाश को बोधगया स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-17 का समादेष्टा बनाया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इसमें जमुई के एसपी को हटाते हुए पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखा गया था।
चार नये निदेशक प्रमुख और बेगूसराय के सीएस नियुक्त
पटना। स्वास्थ्य विभाग में चार नये निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं और बेगूसराय जिला में सिविल सर्जन की तैनाती की गयी है। नवादा के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार को बेगूसराय के सिविल सर्जन के पद पर तैनात किया गया है। विभाग द्वारा इन पदाधिकारियों को तुरंत नए पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, खगड़िया के अलौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम नारायण चौधरी, बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना के एनाटॉमी विभाग में क्यरेटर डॉ. बिपिन कुमार और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉ. प्रणव राज शरण सिन्हा को निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर तैनात किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.