दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, बैटिंग के बाद तिलक ने गेंदबाजी में भी बिखेरा जादू, देखें वीडियो
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भले ही टीम इंडिया को 3-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन इस श्रृंखला में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने सभी को अपना मुरीद बना लिया। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन रविवार, 13 अगस्त को, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में पांचवें और अंतिम मैच में हाथ में गेंद के साथ अपनी उपयोगिता दिखाई।
तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन को दिया चकमा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी मैच में कैरैबियाई पारी के दौरान तिलक वर्मा 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उनके सामने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन थे। पूर्व कैरेबियाई टी20ई कप्तान को आउट करने में वर्मा को केवल दो गेंदें लगीं। पहली ही गेंद पर वर्मा ने पूरन को बेहद खूबसूरती से छकाया। सैमसन ने स्टंपिंग की अपील की, लेकिन पूरन बच गए। अगली ही गेंद पर पूरन रिवर्स हैक के लिए गए, लेकिन गेंद सीधे हार्दिक पंड्या के हाथों में चली गई। वर्मा 2-0-17-1 के आंकड़े के साथ समाप्त हुए।
इस प्रकार वर्मा ने एक गजब का संयोग भी पैदा किया। दरअसल मुंबई इंडियंस के स्टार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा था। वहीं अब उन्होंने दूसरी बॉल पर ही विकेट झटका है। ऐसा संयोग क्रिकेट में बेहद कम बार देखने को मिलता है।
Whatever he touches turns to gold 👌🔥
Tilak Varma 👊 can't do no wrong as he picks up the big wicket of Nicholas Pooran ☝️ #WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/5lFHAP4lml
— JioCinema (@JioCinema) August 13, 2023
तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन
मौजूदा टी20 सीरीज में वर्मा का अहम योगदान रहा है। उनका शानदार प्रदर्शन, आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण और विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालने की क्षमता ने टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने बनाए। टीम के लिए डेब्यू कर रहे प्लेयर ने पांच मुकाबलों में 173 रन जोड़े।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.