छठ तक छह जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

GridArt 20241023 100042416

भागलपुर। दीवाली और छठ महापर्व के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्व रेलवे देश भर में विभिन्न दिशाओं में छह जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलाएगा।

इससे त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा सुनिश्चित होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से 8700 बर्थों का सृजन किया जाएगा। ये विशेष ट्रेनें उन यात्रियों को काफी मदद करेंगी जो इस त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं। गौरतलब है कि इन छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में से तीन जोड़ी आसनसोल-पटना-आसनसोल विशेष ट्रेनें और सभी अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी के साथ चलाई जाएंगी। 03505 आसनसोल-पटना स्पेशल 05 नवंबर को आसनसोल से 1350 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 2000 बजे पटना पहुंचेगी। 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल 06 नवंबर को पटना से 0005 बजे खुलेगी और उसी दिन 0615 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.