भागलपुर। मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा फोड़ने से मना करने पर हंगामा करने वालों पर जोगसर थाने में केस दर्ज किया गया है। विसर्जन के दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त राहुल के बयान पर केस दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि तीन नवंबर की रात बमकाली पूजा समिति के साथ चल रहे लोग बूढ़ानाथ चौक के पास भीड़ में खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ने लगे। उसी दौरान जीएनटी यूनिसेक्स सैलून और राजू चाय दुकान से भी पटाखा जलाकर भीड़ में फेंका जाने लगा। उन लोगों को जब ऐसा करने से रोका जाने लगा तो वे गाली-गलौज करने लगे और पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की। उन लोगों पर ग्रुप बनाकर पुलिस वालों के विरुद्ध नारेबाजी करने का भी आरोप लगाया गया है। उक्त मामले में जिन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया गया है उनमें नंदीकेश शांडिल्य, फंटूस, रितेश ठाकुर, बबलू चौधरी, राजन राय और अम्बरीश कुमार शामिल हैं। उनके अलावा 10-15 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।