अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य और लघु नाट्य प्रतियोगिता का छठा दिन; सजी संगीत-सुरों की महफिल

2025 3image 21 00 554929197allindiacivilservicesmu2025 3image 21 00 554929197allindiacivilservicesmu

पटना: बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आयोजन आज छठा दिन था। यह आयोजन उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर, पटना, बिहार में किया जा रहा है। सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यह प्रतियोगिता समाप्त हो जाएगी । समापन समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह तथा ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल भी उपस्थित रहेंगे ।

PunjabKesariPunjabKesari

रविवार को कुल चार विधाओं में प्रतियोगिता  का आयोजन हुआ। पहली विधा जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ‘ हिंदुस्तानी क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल’ था। इसमें कुल दस प्रतिभागी थे। समय सीमा 10 मिनट निर्धारित थी। इसी समय सीमा के भीतर प्रतिभागियों को मंच पर अपनी प्रस्तुति सम्पन्न करनी थी।

PunjabKesariPunjabKesari

दूसरी विधा जिसमें प्रतियोगिता हुई वह ‘ हिंदुस्तानी लाइट क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल’ था। इसमें बारह प्रतिभागी थे। पिछली प्रतियोगिता की तरह ही इसमें भी समय सीमा निर्धारित थी जो कि पांच मिनट थी। इस विधा में भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति सुनने और देखने को मिली।

तीसरी विधा जिसमें प्रतियोगिता हुई ‘हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल’ थी। इसमें कुल  ग्यारह प्रतिभागी थे जिन्होंने अपनी प्रस्तुति बारी-बारी से मंच पर प्रस्तुत किया। इसमें दस मिनट का समय निर्धारण था।  इस विधा में भी कई बेहतरीन प्रस्तुतियां ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

चौथी और अंतिम विधा जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वह ‘हिंदुस्तानी लाइट क्लासिकल वोकल’ था। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के कुल सोलह अधिकारियों ने हिस्सेदारी ली। इसकी प्रस्तुति के लिए प्रत्येक प्रतिभागी हेतु 5 मिनट का समय निर्धारित था।

अलग-अलग राज्यों से आए सिविल सेवा के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजकों तथा बिहार राज्य की काफी तारीफ की। सोमवार को समापन समारोह के साथ ही वे इन यादों को सहेज कर अपने-अपने राज्यों में ले जाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp