SL Vs NZ: एंजेलो मैथ्यूज के क्रीज पर आते ही फिर हुई ‘Time Out’ की चर्चा, अब केन विलियम्सन ने किया ये काम
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला कीवी टीम के लिए करो या मरो का मैच है। वहीं श्रीलंका के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से इस मैच में जीत जरूरी है। पर जिस तरह श्रीलंका ने इस मैच में शुरुआत की वो अच्छी नहीं रही। श्रीलंका के पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर काफी विवाद खड़ा हुआ था। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब इसके बाद खेल भावना को लेकर आलोचनाओं का शिकार भी हुए। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पर आए कीवी कप्तान ने भी इसकी चर्चा कर दी।
केन विलियम्सन ने लिए मजे
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज गलत हेलमेट लेकर ग्राउंड पर आ गए थे। इस कारण वह तय समय में क्रीज पर नहीं आ पाए और कप्तान शाकिब ने उनसे टाइम आउट की अपील कर दी। इस पर काफी विवाद हुआ था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जब मैथ्यूज क्रीज पर आए तो केन विलियम्सन ने उनसे मजे लिए कि इस बार वह सही हेलमेट लेकर आए हैं या नहीं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसते दिखे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एंजेलो मैथ्यूज की बात करें तो वह इस पारी में 27 गेंदें खेलकर सिर्फ 16 रन बना पाए और मिचेल सैंटनर ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया।
Kane Williamson asking Angelo Mathews if he had checked his Helmet strap when he came to bat. 😂😂😂#NZvsSL #WorldCup2023india #ICCWorldCup #AngeloMatthews pic.twitter.com/cHbdneWEZ8
— Saber (@SabirCafe) November 9, 2023
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में श्रीलंकाई टीम अलग ही रवैये के साथ खेलती नजर आई। टीम ने शुरुआत काफी तेज की और 22 गेंदों पर ही कुशल परेरा ने अर्धशतक लगा दिया। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। 105 रन पर ही टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे। यह मैच यहां से श्रीलंका के लिए जीतना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड जो पहले से ही नेट रनरेट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आगे है उसके लिए सेमीफाइनल का दावा मजबूत हो जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.