पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की आंधी ला दी है। श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने धुआंधार शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मेंडिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए सिर्फ 77 गेदों में 122 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़ दिया।
हसन अली के शिकार हुए मेंडिस
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लंका ने पहला विकेट जल्दि ही गंवा दिया, इसके बाद ऐसा लगा कि लंका की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने बौने साबित होगी। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस, जिन्होंने रनों की आंधी ला दी। मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़कर विश्व कप में लंका की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी 122 रनों की पारी में 14 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं। उनकी पारी को देख लंका के फैंस खुशी से झूमने लगे। ऐसा लग रहा था कि मेंडिस आज लंबी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन वह हसन अली के शिकार हो गए।