द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक आई करुणानिधि के बेटे पर उनके घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 18 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है. DMK नेता के बेटे और बहू – एंटो मथिवानन और मार्लिना – दोनों पर कथित तौर पर लड़की को प्रताड़ित करने और चिकित्सा देखभाल से इनकार करने का आरोप लगाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे के परिवार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया. अनुसूचित जाति की लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा थी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की कोचिंग में दाखिला लेने में सक्षम होने के लिए मथिवनन के घर पर काम कर रही थी. उसने MLA के बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक गैर-लाभकारी संगठन एविडेंस ने लड़की का एक वीडियो शेयर किया है. लड़की को एक एजेंट के माध्यम से पल्लावरम डीएमके विधायक आई करुणानिधि के बेटे एंटो मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना के घर पर मेड की नौकरी मिली थी. लड़की ने रोते हुए वीडियो में दावा किया कि वह वहां सात महीने से काम कर रही है. इन सात महीनों में वे हर दिन मेरे साथ जिस तरह चाहते थे, मारपीट करते रहे.
‘हेयर स्ट्रेटनर से हाथ जला दिए…’
लड़की आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी ‘अगर मैं छोटा सा काम भी ठीक से नहीं करती तो वे मेरे चेहरे पर थप्पड़ मार देते थे. एक बार, उन्होंने मुझसे सुबह 6 बजे तक खाना तैयार करने के लिए कहा क्योंकि वे शहर से बाहर जा रहे थे. मैं पिछली रात 2 बजे तक सोई नहीं थी. चूंकि मैं समय पर खाना नहीं बना सकी, इसलिए उन्होंने हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करके मेरे हाथ जला दिए.’
पीड़िता ने आगे कहा कि वे मुझे चाहें जितना प्रताड़ित करें और मेरा चाहें कितना भी खून बहे, इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए. मुझे अपना इलाज खुद ही करना पड़ा. मामला तब सामने आया, जब पोंगल के दौरान लड़की को उसके घर जाने दिया गया. उसकी हालत और चोट के निशान देखकर उसके परिवार वाले उसे उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल ले गए. वहां चोट के निशानों को देखने के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को बुला लिया.