दिखने में स्लिम पावर में King…सिर्फ 15 हजार में आज आ रहा है Motorola का धांसू फोन
मोटोरोला ने पिछले महीने भारत में Moto G85 लॉन्च किया था और उससे पहले, कंपनी ने Moto G64 को पेश किया था, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब एक और G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मोटोरोला द्वारा शेयर किए गए एक टीजर के मुताबिक 21 अगस्त यानी आज Moto G45 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। चलिए इसके डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में जानें…
भारत में Moto G45 5G की कीमत
Moto G45 पिछले साल लॉन्च किए गए Moto G44 5G का अपग्रेड मॉडल है जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम थी और इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, इस बार, इसके अपग्रेड Moto G45 की कीमत कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Moto G45 की कीमत भारत में 15,000 रुपये से शुरू होगी।
Moto G45 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto G45 5G में भी G सीरीज वाला स्लिम डिजाइन मिलने वाला है, जिसमें एक स्लीक वीगन लेदर फ़िनिश मिलेगी जो अपने पिछले मॉडल Moto G85 के जैसे ही प्रीमियम फील देगा। स्मार्टफोन के टीजर से कंफर्म हो गया है कि इसमें राउंड कॉर्नर के साथ एक बॉक्सी फ्रेम मिलेगा। यह तीन कलर सी ग्रीन, डीप ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा।
मक्खन की तरह स्मूथ होगा डिस्प्ले
डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। यह फोन 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen3 चिपसेट से लैस होगा और Android 14 पर चलेगा। फोन में स्मार्ट कनेक्ट और फैमिली स्पेस फीचर भी शामिल हैं।
कैमरा में ढेरों फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए, Moto G45 5G में 50-मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। कैमरा सिस्टम में इमेज ऑटो एन्हांस, मैक्रो विजन और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर मिलने वाले हैं। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी भी होगी, जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.