Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिर पर चप्पल, गले में हांडी…शिक्षक को देख भाजपा विधायक ने रोकी कार, जानें फिर क्या हुआ

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2023 #Bjp, #Bjp mla stop car, #Rajasthan teacher, #Techer
GridArt 20231224 165144737 scaled

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सामरा का रहने वाला शिक्षक हरि सिंह गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के बाहर सिर पर चप्पल लेकर और हांडी लटकाकर पहुंचा. वे शिक्ष विभाग के अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उनका आरोप है कि पिछली सरकार में उन्हें बिना वजह हटा दिया. वह सरकारी बालिका स्कूल के प्रिसिंपल हैं. हरि सिंह का कहना था कि झूठे आरोप लगा कर उन्हें पद से हटाया गया, इसलिए इंसाफ मांगने सिर पर चप्पल रख कर हांडी गले में लटकाकर आया हूं.

विधानसभा के गेट पर खड़ा होने पर पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थी, इस बीच जयपुर के हवा महल से विधायक बाल मुकंदाचार्य विधानसभा में अंदर जाने के लिए पहुंचे. बाल मुकांदाचार्य ने सिर पर चप्पल रखे इस शिक्षक को पुलिस वालों को हटाते देखा तो अपनी कार रोकी और अपने पास बुलाकर पूछा कि आखिर क्या परेशानी है. सिर पर चप्पल रखकर क्यों आए हैं? तब शिक्षक ने अपनी व्यथा सुनाई और ज्ञापन की एक कॉपी बाल मुकंदाचार्य को थमाई.

दुपट्टा पहनाकर दिया सम्मान

उसकी हालत देख बाल मुकंदाचार्य कार से उतरे और कहा कि अब पिछली साल का कुशासन खत्म हो गया है, और सुशासन आ गया है. आपको पिछली सरकार ने प्रताड़ित किया, आपने उस सरकार को डिलीट कर दिया. आपको इंसाफ मिलेगा. बाल मुंकदाचार्य ने सबसे पहले उसके सिर से चप्पल हटाई, फिर गले से हांडी निकाली. फिर कार से दुपट्टा निकाला और पहनाकर सम्मान दिया. फिर कार से अपना विजिटिंग कार्ड निकालकर शिक्षक को दिया. कहा कि आपको शोभा नहीं देता. इस तरह सिर पर चप्पल रखने से आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा. आप अच्छा काम कर रहे थे. बेटियों को पढ़ा रहे थे. कहा कि मुख्यमंत्री तक आपकी बात पहुंचाऊंगा और आपकी समस्या का समाधान होगा.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading