सीएम नीतीश की सभा में लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के लगे नारे, खाली रह गईं कुर्सियां
बिहार के आरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लालू और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे.जगदीशपुर के स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडाल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां भी पूरी तरह खाली दिखाई दीं।
नीतीश की सभा में लालू-तेजस्वी के पक्ष में नारे: कुर्सियां खाली रहने की चर्चा भी हर तरफ होती रही. मौके पर मौजूद आम लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अब वो पहले वाली बात नहीं है.एक समय था जब बिहार में उनका क्रेज था. लोग उन्हें पसंद करते थे, लेकिन आज के जगदीशपुर में हुए इस सभा में साफ दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पकड़ जनता पर से कमजोर होती जा रही है।
‘तेजस्वी ने अच्छा काम किया’: वहीं युवकों में से एक अजित कुमार ने कहा कि “तेजस्वी यादव सत्ता में आये तो बेरोजगारों को नौकरी दिए. उनके द्वारा बहुत अच्छी तरीके से सरकार चलायी जा रही थी, लेकिन नीतीश कुमार से देखा नहीं गया. पलटू कुमार पलटी मार दिए. इसलिए हमलोग चाहते है कि हर हाल में तेजस्वी यादव को जीत दिलाये और नीतीश कुमार को बिहार से हटा दे.”
खाली रह गईं कुर्सियां: बता दें कि आरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह हैं, जिनके समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी आये थे. जगदीशपुर के स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
तय समय से पहले पहुंच गए थे नीतीश: भीड़ ज्यादा होने के अनुमान लगाया गया था और बड़े मैदान का चयन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के बाद जो नजारा दिखा वो एनडीए समर्थकों को खुश करने वाला नही था. पंडाल में लगे आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थी. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिये गए समय से काफी पहले भी आये थे।
नीतीश के खिलाफ दिखा गुस्सा: मुख्यमंत्री की टीम की तरफ से जो समय निर्धारित था वो सुबह 10:50 बजे का समय दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10:25 बजे ही सभा स्थल पर आ चुके थे.सभा को समाप्त कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ने लगे वैसे ही बैरिकेटिंग के पास खड़ी भीड़ ने लालू यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
बीजेपी कार्यकर्ता का तर्क: मौके पर मौजूद सिक्योरिटी ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. इस दौरान लालू-तेजस्वी के पक्ष में और नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए गए. कार्यक्रम आयोजित करने वाले में से एक बीजेपी के कार्यकर्ता मंजी चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी के वजह से पंडाल में लोग एकत्रित नहीं हुए हैं. सभी लोग सुविधा अनुसार पेड़ की छाया देख जगह बना कर मुख्यमंत्री जी को सुन रहे थे।
“असामाजिक तत्वों ने नीतीश के खिलाफ और लालू तेजस्वी के पक्ष में नारे लगाए हैं. इनके कार्यक्रम में बीजेपी या एनडीए का कोई समर्थक कभी ऐसा काम तो नहीं करता है,लेकिन ये आरजेडी वालों की यही मंशा है कि दोबारा से जंगलराज लाया जाए. आरके सिंह जी पीएम के कार्यक्रम में जाने के कारण यहां नहीं आ सके.”- मंजी चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ता
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.