सासाराम: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के पांचवें चरण में रोहतास जिले के चेनारी पहुंचे थे, जहां उनको ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. न केवल लोगों ने प्रदर्शन किया, बल्कि ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. अपनी मांगों के समर्थन में बरताली गांव के पास ग्रामीणों ने काले झंडे के साथ सीएम का पुतला फूंका।
नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन: शिवसागर चेनारी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे थे. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जमीन मुआवजे की राशि वर्तमान दर पर नहीं दे रही है. बसावरी और व्यवसायिक भूमि को भी कृषि भूमि के दर पर लिया जा रहा है और बिहार सरकार के आवंटित भूमि का भी उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
क्या बोले प्रदर्शनकारी नेता?: इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत चेनारी प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा रही है, लेकिन जमीन का मुआवजा 2012 की दर पर हीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन मुआवजे की नीति बिल्कुल गलत है. कृषि, व्यवसायिक और रिहायशी भूमि को एक ही मापदंड पर मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि सरकार को सर्वे करा कर अलग-अलग मुआवजे का प्रावधान करना चाहिए।
सीएम से मिलने नहीं दिया हमें: किसान संघर्ष समिति के सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं और कैमूर जिले में भी हमारे साथी धरने पर बैठे हैं, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो हमारे पास सिर्फ आंदोलन का विकल्प ही रह गया है और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।
“हमारी मांग है कि वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे की दोनों तरफ सर्विस लेन के साथ-साथ सिंचाई नाले का निर्माण कराया जाए, जिससे एक्सप्रेसवे के किनारे कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा मिल सके लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. प्रगति यात्रा में हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. अगर मुख्यमंत्री हमारी बात ही नहीं सुनेंगे तो यह कैसी प्रगति यात्रा है?” हमलोग सीएम से मिलने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल के पास नहीं जाने दिया गया.”- सुरेश कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष , किसान संघर्ष समिति
सीएम ने रोहतास की दी बड़ी सौगात: आपको बताएं कि प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने रोहतास को 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. 193 योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने चेनारी में तकरीबन 50 करोड़ की लागत से दुर्गावती इको टूरिज्म और एडवेंचर हब का शिलान्यास किया. साथ ही मालीपुर में जीविका पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर औक तालाब सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.