देशभर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। बिहार में विपक्षी दलों ने भी कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए। लेकिन लखीसराय में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कैंडल मार्च के दौरान ऐसा वाकया सामने आया जिसने पार्टी की किरकिरी कर दी है।
लखीसराय में कैंडल मार्च के दौरान विवाद
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले लखीसराय में RJD द्वारा आयोजित कैंडल मार्च के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, VOB इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है।
जिलाध्यक्ष ने दी सफाई, वीडियो को लेकर पलटे बयान
वीडियो के सामने आने के बाद RJD लखीसराय के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने पहले तो नारेबाजी की घटना से इनकार किया। लेकिन जब एक न्यूज चैनल ने उन्हें वायरल वीडियो दिखाया तो उन्होंने माना कि यह नारे “गलती से” लग गए थे। कालीचरण दास ने कहा कि कैंडल मार्च के दौरान ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे थे, इसी बीच गलती से ‘पाकिस्तान’ शब्द निकल गया।
जिलाध्यक्ष ने स्वीकार किया कि वह स्वयं भी कैंडल मार्च में मौजूद थे। उन्होंने सफाई दी कि नारा लगाने वाले कार्यकर्ता को वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से वीडियो डिलीट नहीं हो सका।
पुलिस ने शुरू की जांच, कार्रवाई का आश्वासन
लखीसराय पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो में कुछ कार्यकर्ता स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। हालांकि RJD जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नारेबाजी के इस मामले को गंभीरता से ले रही है और गलती करने वाले कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण लिया गया है।
कालीचरण दास ने कहा कि नारा लगाने वाले ने अपनी गलती मान ली है और माफी मांगी है। पार्टी द्वारा आंतरिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि पूरे कैंडल मार्च में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने ऐसा नारा नहीं लगाया था, यह केवल एक व्यक्ति की भूल थी।
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने RJD पर तीखा हमला बोला है और पार्टी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाए हैं। वहीं, RJD नेताओं का कहना है कि पूरी घटना को विपक्ष राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।