Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘UAE में मोदी है तो मुमकिन है’ के लगे नारे, अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की हुई शुरुआत

ByRajkumar Raju

फरवरी 13, 2024 #PM Narendra Modi, #UAE
PM Narendra Modi in UAE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले भी लगाया। बता दें कि 2014 के बाद से यह पीएम मोदी की यूएई की सातवीं यात्रा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की।

इस अहम बैठक के बाद पीएम मोदी अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। अहलान मोदी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लगभग 65 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है।

इस आयोजन के अगले दिन यानी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading