राजस्थान में छोटे नोटों की भारी कमी ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। जयपुर और अन्य शहरों में 1, 2, 5 और 10 रुपए के नोट बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि नए छोटे नोट बैंकों से सीधे दलालों तक पहुंच रहे हैं, जो इन्हें कई गुना अधिक कीमत पर बेच रहे हैं।
दलाल कटे-फटे नोट बदलने के नाम पर खुलेआम यह धंधा कर रहे हैं। जयपुर में बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ जैसे इलाकों में करीब 200 से ज्यादा दलाल सक्रिय हैं। 1 रुपए के 100 नोटों की गड्डी 1600 रुपए में, 2 रुपए की गड्डी 2200 रुपए में और 5 रुपए की गड्डी 1500 रुपए में बेची जा रही है। 10 रुपए की गड्डी भी 1300 रुपए में बेची जा रही है।
पड़ताल में पता चला कि बैंक नए नोट देने में असमर्थता जता रहे हैं। कोविड से पहले आरबीआई जयपुर में काउंटर व्यवस्था थी, जहां कटे-फटे नोट बदले जा सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा बंद हो चुकी है।
आरबीआई जयपुर के पब्लिक ऑफिसर राजीव चौधरी का कहना है कि नए और पुराने नोट खरीदने-बेचने की अनुमति किसी को नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक जयपुर में इस तरह के बड़े लेन-देन की कोई शिकायत नहीं आई है।
इस अव्यवस्था से आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ रही है, खासकर शादी-ब्याह के सीजन में। सरकार और आरबीआई से मांग की जा रही है कि छोटे नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और दलालों पर सख्त कार्रवाई हो।