भागलपुर। शहर के लोगों के लिए एक तरह से जरूरत बन चुकी सैंडिस कंपाउंड की सुविधाओं पर ब्रेक लगने से लोगों में काफी मायूसी दिखाई देने लगी है। बच्चे मायूस हो रहे हैं कि किड्स प्ले एरिया में ताला लगे होने की वजह से मनोरंजन का मौका नहीं मिल पा रहा है। पिछले दो दिनों से सैंडिस कंपाउंड के किड़्स प्ले जोन में ताला लगा हुआ है।
सैंडिस कंपाउंड में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही एजेंसी विजयश्री एजेंसी ने बुधवार से इसमें ताला लगा दिया है। यह ताला कब खुलेगा, इसका स्पष्ट जवाब स्मार्ट सिटी के पास भी नहीं है। हालांकि स्मार्ट सिटी प्रबंधन का कहना है कि शहर के लोगों को सैंडिस कंपाउंड में मिल रही सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। सैंडिस कंपाउंड में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाली एजेंसी विजयश्री प्रेस के द्वारा हाथ खींच लेने के बाद स्मार्ट सिटी ने नई एजेंसी के चयन तक खुद ही इसका संचालन का निर्णय लिया है। हालांकि तकनीकी रूप से इनको शुरू होने में दो-तीन दिन का समय और लग सकता है। क्योंकि संचालक एजेंसी विजयश्री प्रेस ने यहां उपलब्ध सुविधाओं को बंद करने के बाद स्मार्ट सिटी को इसे पूरी तरह से हैंडओवर नहीं किया है। विजय श्री प्रेस के द्वारा यहां लगाए गए विभिन्न सामान और उपकरणों को स्टोर रूम में रखकर ताला लगा दिया गया है। विजयश्री एजेंसी के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बंद करने से सैंडिस कंपाउंड में स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, जिम, बॉस्केट बॉल कोर्ट आदि की सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है। वहीं, बुधवार से किड्स प्ले एरिया को भी बंद कर दिया गया है। इसमें ताला लगने की वजह से यहां आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
विजयश्री प्रेस एजेंसी के सामान को ले जाने से गार्डों ने रोका
गुरुवार को विजयश्री प्रेस एजेंसी के लोगों के द्वारा सैंडिस कंपाउंड में रखे गए सामान को ले जाने से उनके द्वारा तैनात गार्डों ने रोक दिया। दरअसल, विजयश्री एजेंसी की ओर से सैंडिस कंपाउंड में 10 गार्डों को तैनात किया था। एजेंसी के द्वारा दिसंबर का वेतन नहीं दिया गया था। ऐसे में जब विजयश्री प्रेस के लोग सामान ले जाने लगे तो गार्डों ने उन्हें रोक दिया। हालांकि विजयश्री प्रेस की ओर से शुक्रवार को वेतन भुगतान का भरोसा दिया गया।
स्मार्ट सिटी शहर के लोगों को सैंडिस कंपाउंड में सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। सैंडिस कंपाउंड में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं शहर के लोगों को मिलती रहेगी।
-पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी