भागलपुर। शहर के जयराम मारवाड़ी लेन, सूजागंज की राधा कुमार ने बिजली कंपनी पर गलत बिजली बिल भेजने का आरोप लगाया है। मोजाहिदपुर सबडिवीजन के सहायक अभियंता से शिकायत की गई है।
कहा गया है कि घर में जो स्मार्ट मीटर लगा है उसका 9040 यूनिट बिजली खपत करने का बिल 52 हजार रुपये जमा करने कहा जा रहा है। 17 माह बाद यह जानकारी दी गई है कि वह मीटर उनके नाम का नहीं है। जबकि, रिचार्ज नहीं करने पर बिजली कनेक्शन कट जाता है, तो फिर यह उनका मीटर नहीं रहते हुए भी लगातार कैसे चलता रहा। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बिजली की खपत की है इसलिए उन्हें भुगतान करना होगा।
जीरोमाइल इलाके में आज भी कटी रहेगी बिजली
भागलपुर। जीरोमाइल इलाके में सोमवार को 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। दरअसल झुरखुरिया मोड़ से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच हाईटेंशन लाइन खींचने का काम कराया जाएगा। यह जानकारी सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने दी है।