Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जनवरी से दक्षिण बिहार के 13 जिलों में लगेगा स्मार्ट मीटर

Prepaid Smart Meter

दक्षिण बिहार के 13 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जनवरी 2024 से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए गुरुवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार एवं इंटेलीस्मार्ट के बीच विद्युत भवन में समझौता हुआ।

इन जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, लखीसराय, कैमूर, गया, नालंदा, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, रोहतास शामिल है। कंपनी इन जिलों में 35 लाख 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाएगी। इन सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र एवं गया के शहरी क्षेत्र में मीटर लगाए जाएंगे। सवा दो साल यानी 27 महीने में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। बिहार अभी 20 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के साथ पूरे देश में अव्वल है। सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि दोनों डिस्कॉम कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर चुकी हैं। एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मौके पर डायरेक्टर ऑपरेशन विजय कुमार, प्रदीप मांझी, पुरुषोत्तम प्रसाद वजितेंद्र रहेजा मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *