पूर्णिया और कटिहार सहित कई जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर; NBPDCL ने इन कंपनियों के साथ किया एग्रीमेंट
नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के बीच विद्युत भवन में कुल 24.73 लाख स्मार्ट मीटर लगाने हेतु एग्रीमेंट किया गया। इसके तहत पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा में मीटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा एनबीपीडीसीएल ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ गोपालगंज, वैशाली, सिवान, सारण, समस्तीपुर में 27.99 लाख स्मार्ट मीटर लगाने हेतु एग्रीमेंट किया।
बता दें की बिहार लगभग 20 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर के साथ पूरे देश में अव्वल है। इन दोनों एग्रीमेंट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाया जाएगा। दोनों कंपनियां मीटर लगाने की शुरुआत मई 2024 से करेंगी एवं जनवरी 2026 तक कार्य समाप्त हो जायेगा।
सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि दोनों डिस्कॉम कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर चुकी है। वहां हमें उपभोक्ताओं का सहयोग भी मिल रहा है। हमारी टीम ऊर्जा चौपाल के माध्यम से लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदों के विषय में जागरूक कर रही है। एनबीपीडीसीएल के एमडी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सभी को जागरूक किया जाएगा। साथ ही लगाने के बाद उसे रिचार्ज करने कंतारिका भी बताएंगे। हमारे अभियंताओं की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग करेगी।
इस दौरान NBPDCL के निदेशक नसीम इकबाल, मुख्य अभियंता दीपक कुमार, स्मार्ट मीटरिंग के अवर कार्यपालक अभियंता स्वामी शरण, बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल उपस्थित थे। वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट वैभव टंडानी एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम दिनेश राजू मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.