बिहार के सभी घरों से हटेंगे स्मार्ट मीटर, तेजस्वी ने नए साल पर बिहार की जनता को लिखे पत्र

Yadav tejashwi

उन्होंने लिखा है कि आज हम सभी नववर्ष 2025 में प्रवेश कर रहे हैं. मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकासगाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा. साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नव निर्माण की नींव रखी.

‘नीतीश सरकार के पास रोड मैप नहीं है’: तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि इस थकी-हारी रूढ़िवादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विज़न, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है. ये सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है. यह दर्शाता है कि रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है. साल 2025 केवल उम्मीदों का साल नहीं होगा.

‘बिहार में परिवर्तन की लहर उठी है: तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा है कि बिहार में परिवर्तन की जो लहर उठी है वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है. मैं तेजस्वी यादव आपका बेटा, आपका भाई, आपका दोस्त, आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि बिहार को उस मुक़ाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा जहां से तरक़्क़ी का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा.
घर-घर से स्मार्ट मीटर हटेगा: आपका बेटा-भाई-सखा तेजस्वी ये प्रण लेकर आ रहा है कि जनता की सरकार आने पर इसी वर्ष बिहार देखेगा. घर-घर से स्मार्ट चीटर यानी स्मार्ट मीटर हट चुके हैं. हर घर में 200 यूनिट फ्री बिजली के रूप में उजाले की पहली दस्तक दे रही होगी. बेरोजगारी का अंधेरा छंटेगा, रोजगार की भोर होगी, नौकरी का सूरज हर घर से उगेगा. कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन को रोका जाएगा.
जनता से किए ये वादे: तेजस्वी यादव ने इस पत्र में अपनी सरकार बनने पर चलाई जाने वाली योजनाओं का भी जिक्र किया है.उन्होंने लिखा है कि ‘माई-बहिन मान योजना’ के रूप में हर महीने 2500 रुपए माताओं-बहनों को उनके खाते में उनका बेटा उनका भाई तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा. दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1500 रुपए दिए जाएंगे.

बिना पेपर लीक होगी परीक्षा: अपने पत्र में तेजस्वी यादव ने बिहार के छात्रों को भरोसा दिया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परीक्षा बिना पेपर लीक होगी, सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उसका वाजिब हक दिलाया जाएगा. स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा. हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य ले कर चल रहे हैं.

गीत के बहाने भाजपा पर निशाना: तेजस्वी यादव ने गायिका देवी के गीत को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और उन्होंने लिखा है कि चलो उम्मीदों, इच्छाशक्ति, साहस, सद्भाव, संकल्प, सन्मति, स्वस्थ संवाद और तर्कसंगत सुझावों के साथ इस ऐतिहासिक साल में मिल कर कदम बढ़ाए. ‘ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान’. साल 2025 आप सभी के जीवन में सुखद बदलाव, विकास, समृद्धि, उन्नति और प्रोन्नति लेकर आए.
Related Post
Recent Posts