ट्रेन में धूम्रपान किया तो इसकी जानकारी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस दे देगा। इस डिवाइस के साथ ईस्टर्न रेलवे अपने जोन की ट्रेनों में फायर डिटेक्शन एंड ब्रेक एप्लिकेशन (एफडीबीए) सिस्टम भी लगा रहा है। स्मोक डिटेक्टर सिगरेट ही नहीं किसी भी तरह के धुएं का पता सेंसर की मदद से लगा लेगा। लगातार धुआं निकलने पर डिवाइस की मदद से ऑटो ब्रेक ट्रेन लगने लगेगा। 60 सेकंड तक धुआं खत्म नहीं हुआ तो ट्रेन खाली करने की सूचना जारी हो जाएगी।