स्मृति मंधाना शतक से चूकीं लेकिन रेणुका ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को रौंद दिया

IMG 8284

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज की शुरुआत भी इसी अंदाज में की है. वडोदरा के नए स्टेडियम में पहली बार खेले गए मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को 211 रन से हरा दिया. उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बल्ले से लगातार चौथी पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर निकला, जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा देर नहीं टिक पाई और सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई.

मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना बड़ा स्कोर

रविवार 22 दिसंबर को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक शुरुआत की. इस मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहीं युवा बल्लेबाज प्रतीका रावल (40) ने मंधाना के साथ ओपनिंग की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन की बेहतरीन साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाली मंधाना ने एक बार फिर 50 का आंकड़ा पार किया.

मंधाना हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर सकीं और 91 के स्कोर पर आउट हो गईं. अपने वनडे करियर में वो चौथी बार ‘नर्वस नाइंटीज’ पर आउट हुईं.स्मृति के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान हरमनप्रीत कौर (34), ऋचा घोष (26) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (31) ने छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं, जिनके दम पर टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 20 साल की स्पिनर जाइदा जेम्स ने कमाल की गेंदबाजी की और 8 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए.

रेणुका ने पूरी टीम को दहलाया

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत ही बेहद खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर विस्फोटक ओपनर कियाना जोसेफ रन आउट हो गईं. इसके बाद रेणुका सिंह और तीतास साधु का जलवा दिखा, जिनकी स्विंग होती गेंदों का वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. रेणुका ने तीसरे और पांचवें ओवरों में वेस्टइंडीज को 2 सबसे बड़े झटके देकर टीम की हार तय कर दी थी. भारतीय पेसर ने पहले तो विंडीज कप्तान हेली मैथ्यूज का विकेट लिया और फिर धमाकेदार बल्लेबाज डिएंड्रा डॉट्टिन को बोल्ड कर दिया. वहीं तीतास ने रशाडा विलियम्स को बोल्ड कर दिया.

सिर्फ 11 रन तक वेस्टइंडीज के 4 विकेट गिर गए थे और ये सिलसिला यहां भी नहीं रुका. रेणुका ने फिर विंडीज मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त किया और 20.1 ओवर में 66 रन तक ही उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. रेणुका (5/29) ने शिमेन कैम्पबेल को आउट कर 8वां विकेट गिराया और अपना 5वां विकेट हासिल किया. इसके साथ ही युवा पेसर ने अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. आखिर में प्रिया मिश्रा और दीप्ति शर्मा ने टीम को 103 रन पर ढेर करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई.