बांका के चांदन में 179.25 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार; बेगूसराय ले जायी जा रही थी बड़ी खेप

1181358 sharab

सूबे में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसके बावजूद शराब की तस्करी थम नहीं रहा है. बांका जिले के चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के गोनोबारी के समीप चांदन पुलिस ने एक मारुती सुजुकी कार से 239 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.जब्त शराब की कुल मात्रा 179.25 लीटर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार प्रातः गश्ती के दौरान गोनोबारी मोड़ के समीप  गोरखनाथ राम ने देवघर की तरफ से आ रही एक मारुती सुजुकी कार जाँच के लिए रोका. जाँच के दौरान कार की डिक्की मे छुपाकर  750 एम एल की कुल 239 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया. मौका देखकर भागने की कोशिश कर रहे कार चालक सह शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के सिंघोल थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अजय पासवान पिता शंकर पासवान के रूप मे हुईं है.  इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.