भूसी के नीचे छिपाकर ट्रक से हो रही थी तस्करी, सवा करोड़ की शराब के साथ दोनों चालक गिरफ्तार

GridArt 20240109 095907012

बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की सक्रियता से लगातार बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. इसी बीच कैमूर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहनिया चेक पोस्ट से जांच के दौरान 15 हजार लीटर शराब के साथ दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है।

सवा करोड़ की अंग्रेज शराब बरामद

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया थाना की पुलिस और एएलटीएफ टीम को शराब की छापेमारी के लिए मोहनिया चेक पोस्ट पर तैनात किया गया था. जो कि उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों में शराब की जांच की जा रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोका तो चालक उतरकर भागने लगा लेकिन पुलिस बल की टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।

7 हजार लीटर शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें रखे भूसी के बोरे से 7 हजार लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई. हीं गिरफ्तार चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब पानीपथ से लेकर सिल्लीगुड़ी तक जाना था. जिसे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और ट्रक को जब्त किया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के बाडमेर जिला के वायुतु थाना क्षेत्र के वायुतू भीमजी गांव निवासी हनुमान राम के 27 वर्षीय पुत्र धनराज के रूप में हुई है।

दूसरे ट्रक से 8 हजार लीटर शराब जब्त:एसपी ने कहा कि इसी क्रम में एक और ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से भी भूसी के बोरे से 8 हजार लीटर अंग्रजी शराब बरामद की गई. जहां गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के पानीपत जिला के आठमरला वार्ड नं 9 निवासी कशमिरी लाल के 35 वर्षीय पुत्र कमल सोनी के रूप में हुई है. पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि करनाल से सिल्लीगुड़ी शराब लेकर जा रहा था।

“पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है और शराब लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया है. इसमें कुल 15 हजार लीटर है, जिसकी कीमत मार्केट में सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं दोनों चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.”-ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.