बदरीनाथ से गंगोत्री तक बर्फबारी

20250205 12054220250205 120542

अचानक बदले मौसम के कारण बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पर्यटकों ने औली का रुख किया है।

मौसम विभाग के अनुसार नीती मलारी घाटी, डुमक कलगोंठ, किमाणा, पाणा ईराणी, सुतोल, कनोल सहित चमोली जिले के कई गांवों में फरवरी माह की पहली बर्फबारी हुई। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, चोपता आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई है।

केदारनाथ में सुबह से ही अच्छी बर्फबारी हुई है जो देर शाम तक जारी रही। मंगलवार को गंगोत्री धाम,भैरव घाटी, हर्षिल, धराली, मुखबा गांव के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। दूसरी ओर यमुनोत्री धाम व इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्का हिमपात देखने को मिला है। इस कारण मंगलवार को प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम फिर बदल गया है जहां बीते चौबीस घंटे में बूंदाबांदी व बारिश हुई।

मध्य प्रदेश : फरवरी में मार्च का एहसास

भोपाल। मौसम में हुए अचानक बदलाव के चलते मध्यप्रदेश के अधिकतर स्थानों पर फरवरी में ही मार्च का एहसास होने लगा है। हालांकि, अगले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है, जिससे पारा में गिरावट की संभावना जतायी जा रही है।

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात

शिमला। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के उत्तरी द्वार और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार सुबह हिमपात शुरू हुआ। लाहौल-स्पीति पुलिस ने हिमपात से सड़कों के फिसलन भरा होने और दृश्यता घटने के कारण यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है। किन्नौर के कल्पा में 0.2 सेंटीमीटर हिमपात हुआ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp