केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को मुंबई में ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही गोयल ने इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय ट्रेंड ‘Looking like a WOW’
ट्रेंड को फॉलो करते हुए डायलॉग भी मारा। उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं, सो एलिगेंट, सो ब्यूटीफुल, लुकिंग लाइक अ वाओ’।
इस वॉकथॉन में कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। इस वॉकथॉन का हिस्सा बनने वाली मशहूर हस्तियों में सोनाली बेंद्रे और रूपाली गांगुली भी शामिल थीं। इस साड़ी वॉकथॉन की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए मंत्री गोयल ने ‘जस्ट लाइक अ वॉव’ ट्रेंड को भी फॉलो किया।
‘जस्ट लाइक अ वॉव’ ट्रेंड हुआ वायरल
बता दें कि इस ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। बता दें कि ‘लुकिंग लाइक अ वाओ’ इंटरनेट में काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, जसमीन कौर नाम की एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलवार सूट बेचने का वीडियो डाला। इस वीडियो में कौर बार-बार ‘लुकिंग लाइक अ वाओ’ बोलते हुए नजर आती है, जो अचानक से पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वॉकथॉन में शामिल हुई देशभर से कई महिलाएं
पीयूष ने झंडी दिखाने से पहले महिला प्रतिभागियों को प्रेरित किया। साथ ही ‘वॉकथॉन में भाग लेने वाली महिलाओं को ‘इस देश को गौरवान्वित करने वाली अद्भुत’ बताते हुए गोयल ने कहा कि यह भारत का समय है। भारत का टाइम आ गया है। यहीं समय है। इस वॉकथॉन को कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत में हथकरघा साड़ी संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस वॉकथॉन में देशभर में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली।
5 हजार महिलाओं ने लिया भाग
प्रमुख पेशेवरों, बॉलीवुड और टेलीविजन हस्तियों, खेल हस्तियों, व्यवसायी महिलाओं, डिजाइनरों, प्रभावशाली लोगों, गृहिणियों, संगीत उद्योग की महिलाओं और कई अन्य सहित 5000 से अधिक महिलाएं अपनी विशिष्ट पारंपरिक पोशाक में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल हुई।
इससे पहले सूरत में इस तरह की साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया था। कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और लोकसभा सांसद पूनम महाजन ने भी आज संयुक्त रूप से ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई।