25 सदस्यों वाली बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्वाचन के लिए चौथे दिन 50 अधिवक्ताओं ने नामांकन के पर्चे दायर किया। पर्चा दायर करने वालो में मौजूदा सदस्य पूर्णिया के राजीव शरण, रंजन कुमार झा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पटना हाईकोर्ट से डॉ विपिन चंद्र,नम्रता मिश्रा, धनंजय कुमार, अलका पांडेय,मनोज कुमार सिंह, सुदामा सिंह,अनीश चन्द्र,नाफिसजुहा,राजेश कुमार, राजीव रंजन पांडेय,कौशल किशोर,तारकेश्वर नाथ ठाकुर,मो खुर्शीद आलम,नीलिमा सिन्हा, राजीव कुमार, मनोज कुमार सिंह के अलावा और कई अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल किया।
आरा सिविल कोर्ट से राजेश कुमार पांडेय,मधुसूदन शर्मा मुज्जफरपुर से,महेंद्र प्रसाद सिंह,प्रवीण कुमार बक्सर से, माधुरी कुमारी छपरा से। इनके अलावे राज्य के विभिन्न सिविल कोर्ट से भी बड़ी संख्या अधिवक्ताओं ने नामांकन दायर किया है।
11दिसंबर,2023 को होने वाले मतदान के लिये अब तक 113 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दायर किया।इस बात की जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा , अधिवक्ता अरुण कुमार पांडे व अन्य पदाधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर,2023 को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन है।