भागलपुर। मायागंज अस्पताल में अभी आधा दर्जन डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में रविवार को न तो कोई डेंगू का नया मरीज भर्ती हुआ और न ही कोई मरीज डिस्चार्ज हुआ।
रविवार को यहां पर भर्ती छह मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक जिले में कुल 22 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जबकि एक डेंगू के मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में हुए एलाइजा जांच में एक भी मरीज डेंगू का कन्फर्म मरीज नहीं मिला।
आज 12 वार्डों में कराई जाएगी फॉगिंग
नगर निगम की ओर से सोमवार को वार्ड संख्या 10, 11, 12, 23, 24, 25, 38, 29, 30, 48, 49 और 50 में फॉगिंग कराई जाएगी। नगर निगम की ओर से रोजाना 12 वार्डों में फॉगिंग कराई जा रही है।