कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद है तो क्या? शिक्षकों को तो लगानी ही है हाजिरी

Teacher

शीतलहर के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 1 से 8 तक को बंद कर दिया गया है, लेकिन शिक्षकों को राहत नहीं मिली है.

11 जनवरी तक सभी स्कूल बंद: जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जिले के सभी निजी सरकारी स्कूल वर्ग 1 से 5 तक प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र वर्ग एक से 8 तक को दिनांक 11.01.2025 तक स्थगित किया गया है.

वर्ग 8 के ऊपर सभी कक्षाओं के लिए निर्देश: वर्ग 8 के ऊपर सभी कक्षाओं का शैक्षिक कार्य पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक सावधानी के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रबंधन आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें.

स्कूल बंद लेकिन शिक्षक लगाएंगे हाजिरी: मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. साथ ही उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय में विद्यालय अवधि तक उपस्थित रहने और विभागीय कार्यों का निष्पादन करने का आदेश दिया है.

असमंजस की स्थिति समाप्त: डीएम ने आदेश जारी कर क्लास एक से आठ तक की शैक्षणिक संचालन में रोक लगा दी है, लेकिन शिक्षकों को विद्यालय आना होगा और प्रत्येक दिन की तरह ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करानी होगी. बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश के पहले शिक्षकों और हेडमास्टरों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि उन्हें भी छुट्टी मिलेगी या नहीं.

बिहार में शीतलहर: बिहार में शीतलहर को देखते हुए पटना, गया और मधुबनी सहित कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.